गंगरार । उपखण्ड अधिकारी गंगरार द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डाॅ. राजकुमार गुप्ता से आवश्यक जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के महिला वार्ड, जनरल वार्ड, दवा स्टोर रूम, लेब, मॉर्चरी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। वार्डों में आवश्यक साफ सफाई व बेड सिटो को समय पर बदलने के निर्देश दिये। बेड सीट बदलने का नियमित रजिस्टर संधारण करने के भी निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी द्वारा निशुल्क मिलने वाली दवाईयों के स्टाॅक का भी निरीक्षण कर दवाओं के स्टाॅक की स्थिति की जानकारी ली। वही अस्पताल के पास ही निर्माणाधीन ट्रोमा सेन्टर का निरीक्षण कर पीडब्ल्युडी को इसके निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों की गुणवत्ता की जाँच समय समय पर करने के निर्देश दिये।


