Explore

Search

November 11, 2025 1:26 pm

रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं होता हैं – लढ्ढा

गंगरार। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य दान नहीं होता हैं। उक्त विचार मनोमय टैक्स इंडिया लिमिटेड एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्त दान शिविर को सं‍बोधित करते हुए मनोमय टेक्स इंडिया के प्रबन्धक योगेश लढ्ढा ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हम किसकी भी जान बचा सकते है और सभी को रक्तदान करना चाहिए। आयोजित रक्तदान शिविर में संस्थान के कर्मचारी गणों के सहयोग से 111 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त दान संग्रहण का कार्य अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च संस्थान की टीम के द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्थान के प्रबंधक महेश लड्ढा एवं अंकुर टंडन ने दीप प्रज्वल कर किया । इस अवसर पर एचडीएफसी टीम के सदस्य मयंक शर्मा, अमित जैन, रोहित जैन आयुष आगाल, हिमांशी त्रिपाठी, एवं संस्थान से राजकुमार चेचानी, देवेंद्र माथुर, भैरू लाल शर्मा, भगवती लाल अहीर, महावीर सिंह, सत्यनारायण जोशी, राजेंद्र जैन, भरत व्यास, नितिन चैधरी, आसाराम मीना एवं कम्पनी के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर