गंगरार,। शुक्रवार को पंचायत समिति गंगरार में आयोजित घुमंतु समुदाय के लिये आयोजित ब्लाक स्तरीय मेघा कैम्प प्रशासनिक उदासीनता के चलते महज खानापूर्ति बन कर रह गया। शुक्रवार को आयोजित मेघा कैम्प में जानकारी के अभाव में नाम मात्र के लोग पहूॅचे। वही कैम्प में नियुक्त कई कार्मिक हस्ताक्षर कर कैम्प से चले गये तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहयोगिनी धूप सैकती रही। राज्य सरकार के आदेशानुसार ब्लाक की समस्त ग्राम पंचायतों में घुमंतु समुदाय के आवश्यक दस्तावेज बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया था। वही शिविर में ग्राम विकास अधिकारियों सहित कार्मिकों को शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिये निर्देश दिये गये थे। लेकिन कार्मिकों की उदासीनता के चलते मेघा शिविर से पूर्व 22 ग्राम पंचायतों में निवासरत घुमंतु समुदाय के केवल मात्र 84 आवेदन प्राप्त हुए। वही मेघा शिविर में आंकड़ा 25 ही पार कर पाया।
विकास अधिकारी देबी लाल बलाई ने बताया कि शिविर के लिये व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया गया था। पूर्व में आयोजित शिविरों में कई लोगों के आवश्यक दस्तावेज बना दिये गये थे।
