Explore

Search

November 11, 2025 1:32 pm

शिविर में 515 परिवाद प्राप्त, मौके पर 470 का किया निस्तारण


गंगरार, सुशासन सप्ताह के तहत जिला कलेक्टर के आदेशानुसार गंगरार ब्लाॅक में 19.12.2024 से 24.12.2024 का सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित सप्ताह के तहत शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी पंकज बड़गूजर की अध्यक्षता में मुख्यालय पंचायत समिति गंगरार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुष्पेन्द्र सिंह राजावत तहसीलदार गंगरार, देबीलाल बलाई विकास अधिकारी गंगरार, पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, अशोक कुमार जैन पूर्व सरपंच मण्डपिया, गोपाल शर्मा मीडिया प्रभारी गंगरार, जगदीश जाट सरपंच आजोलिया का खेडा, बहादूर सिंह राणावत सरपंच घौगावडी, गोपाल गाडरी सरपंच सुवानिया एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में कुल 515 परिवाद आए जिसमें से 470 परिवादों का निस्तारण मौके पर ही किया गया शेष रहे 45 परिवादों को सम्बन्धित विभागों को 3 दिवस निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
फोटो:

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर