गंगरार। सफला एकादशी के अवसर पर गौतम आश्रम स्थित चारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण में चारभुजानाथ के कंगनी के हल्वे का भोग लगाया गया। जानकारी देते हुए पुजारी गोपाल व्यास ने बताया कि सफला एकादशी के अवसर पर भगवान चारभुजानाथ का विशेष श्रृंगार कर पुजा अर्चना की गई। वही सायं को कंगनी के हल्वे का भोग लगा कर प्रसाद श्रृद्धालुओं में वितरण किया गया। एकादशी के अवसर पर दिन भर भक्तगण दर्शनाथ आते रहे।
फोटो:
