Explore

Search

November 8, 2025 9:02 am

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढ के विद्यार्थियों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रारंभ


गंगरार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढ के व्यवसायिक शिक्षा (एग्रीकल्चर ट्रेड) के विद्यार्थियों के लिए 10 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम गुरूवार से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और एग्रोनॉमी फसलों की गहन जानकारी देना है। प्रशिक्षण के पहले दिन अनुभवी शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों को एग्रोनॉमी फसलों से संबंधित व्यापक जानकारी दी। उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों, फसलों की देखभाल, और आधुनिक खेती के तरीकों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के कंप्यूटर अनुदेशक भगवान लाल जाट, अध्यापिका माया वैष्णव, और व्यवसायिक प्रशिक्षक ऋषभ शर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। यह ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यावसायिक कौशल को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें वास्तविक कृषि परिदृश्य से जोड़ने में सहायक होगा।
फोटो:

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर