गंगरार, पंचनागदी स्थित श्री सारणेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में मासिक प्रदोष पर शनिवार को भजन जागरण का आयोजन होगा। जानकारी देते हुए श्री सारणेश्वर महादेव प्रबन्ध कारिणी समिति के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मासिक प्रदोष पर प्रदोष जागरण समिति के तत्वाधान में बसन्ती लाल पंचोली द्वारा जागरण का आयोजन शनिवार को सायं 8 बजे मन्दिर प्रांगण में होगा।
