
निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने ग्राम मढ़ा के पास स्थित एक होटल मालिक से मारपीट के मामले में एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि गत 12 जून को प्रार्थी रोशन पिता कारूलाल माली उम्र 27 साल निवासी चंगेरा, थाना नीमच केन्ट, जिला नीमच (म.प्र.) हाल होटल एम.पी 44 मढढा चोराया निम्बाहेडा, थाना कोतवाली निम्बाहेडा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि प्रार्थी की होटल एम.पी 44 मडडा चोराया से नीमच रोड पर स्थित है 12 जून को सायं 7 बजे करीब मेरे ही गावं का ऋषभ अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ मेरी होटल पर आया जिन्होने मेरी होटल पर आकर खाना खाया, खाना खाकर बाहर चले गये की ऋषभ अग्रवाल ने मेरे पास आते ही हाथो से मारपीट शुरू कर दी जिस पर मैं डर के मारे भागने लगा तो ऋषभ अग्रवाल ने मेरे आडे फिर रोककर मारपीट की जिससे मेरे सिर मे चोट आई। मौके पर होटल कर्मचारीयों ने बीच बचाव किया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार के जिम्मे किया गया।
एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में कानि. राकेश कुमार, रामकेश, सुमित कुमार, मुकेश की एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर 15 जून को आरोपी ऋषभ अग्रवाल को ग्राम चंगेरा, नीमच से डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा वारदात करना स्वीकार किया।
अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी आर.जे. 09 यू.बी. 9011 को जप्त की गई। 17 जून को अभियुक्त को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में प्र.स. 147/22 धारा 294, 323, 506, 34 भा.द.स. व प्र.स. 93/23 धारा 294, 323, 506, 34, 341 भा.द.स. में दर्ज होकर चालान हुआ है।

