चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक 22 मार्च शनिवार को ऐलवा माता मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी। इस बैठक में डूँगला एवं बड़ीसादड़ी ब्लॉक की बैठक प्रातः 11 बजे ऐलवा माता मन्दिर प्रांगण में होगी। वही इसी दिन दोपहर 3 बजे धमोतर पंचायत समिति की बैठक देवनारायण मंदिर, बारावरदा गौशाला में रखी गई है। इस बैठक में बड़ीसादड़ी कांग्रेस प्रभारी अभिमन्यु सिंह झाला, कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष भेरुलाल चौधरी, बड़ीसादड़ी विधानसभा प्रत्याशी बद्री लाल जाट एवं अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठन, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण,पंचायत राज के समस्त जनप्रतिनिधिगण, नगर निकाय के समस्त जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को बैठक में भाग लेंगे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़