राजसमन्द। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और देश की तीनों सेनाओं के जवानों के लिए सभी जिलों में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा समिति द्वारा यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में आज शाम राजसमन्द जिला मुख्यालय और विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। अमर जवान ज्योति स्मारक पर पुष्पांजलि कर वीर शहीदों की वीरांगनाओं के द्वारा तिरंगा यात्रा शुरू हुई । जिसमें सर्व समाज सर्व समुदाय और सभी वर्गों के लोग मौजूद रहे । यह यात्रा अमर जवान ज्योति स्मारक से रवाना होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुराना बस स्टैंड पर समाप्त हुई । इस यात्रा में जगह जगह विभिन्न समुदायों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और शीतल पेय की विशेष व्यवस्था जगह जगह की गई । ।इस तिरंगा यात्रा में जिले के पूर्व सैनिक साधु संत सभी समुदायों के प्रमुख लोग अधिवक्ता महिला वर्ग विद्यार्थी वर्ग समाजों के वरिष्ठ लोग के अलावा सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ जिला प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भीम विधायक हरि सिंह रावत बंशी लाल खटीक जिला प्रमुख रतनी देवी जाट संयोजक अशोक रांका सहित जिले के हजारों नागरिकगण उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़