राजसमन्द। जिले के लालपुर गांव के यात्री एक माह की यात्रा कर गांव लौटने पर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है। कुमकुम पूर्बिया ने बताया कि क्षेत्र से दो बसों में 84 तीर्थ यात्री शुक्रवार को पुनः अपने गांव लौटे ये यात्री उत्तराखंड, केदारनाथ, बद्रीनाथ, अमरनाथ, खाटू श्याम, गोकुल मंथरा, गंगोत्री, यमनोत्री, पंजाब का अमृत सर, सर्वंन मन्दिर आदि दर्शनीय स्थलों पर दर्शनों का लाभ लेकर पुनः लौटे यात्रि मोहन लाल, गीता देवी का मुकेश कुंमावत, गणेश कुंमावत, रतनलाल, माधवलाल, रामचन्द्र, भेरूलाल आदि ने स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने गीत गाये और पुरुषों ने जयकारे लगाए जिससे माहौल धर्ममय हो गया। यात्रियों ने देवनारायण दर्शन के बाद प्रभु श्रीचारभूजा नाथ के दर्शन किए। जगह -जगह भगवान की पूजा अर्चना भी की गई। स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़