Explore

Search

July 1, 2025 7:07 pm

मात्रिकुंडिया में अहीर समाज द्वारा नवनिर्मित श्री सांवरिया सेठ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

राशमी। क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मेवाड़ के हरिद्वार मात्रिकुंडिया में अहीर समाज छ: चौखले द्वारा नवनिर्मित श्री सांवरिया सेठ मंदिर के चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार को संपन्न हुआ। उदयलाल अहीर उपरेडा ने बताया कि चार दिवसीय समारोह गणपति स्थापना,जल यात्रा,हिमाद्री स्नान,पंचकुण्डीय विष्णु महायज्ञ के बाद रविवार को प्रात: सवा 10 बजे मूर्ति,कलश व ध्वजादण्ड स्थापना के साथ संपन्न हुआ।समारोह के दौरान मुख्य अतिथि यादव समाज के गौरव शाहपुरा जयपुर के विधायक मनीष यादव थे। उन्होने कहा कि समाज की एकता बहुत जरूरी है इसी से सभी राजनीतिक पार्टियां अहीर समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान करती है। समाज को बाल विवाह नहीं करना चाहिए तथा बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने चितौड़गढ़ में निर्माणाधीन श्रीकृष्ण छात्रावास के लिए सभी समाजजनों से तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने कहा कि मैंने क्षेत्र के विकास के लिए प्रण लिया था कि जब तक मात्रिकुंडिया डेम का पानी कपासन डिंडोली धमाना, तुंबडिया तालाबों को जब तक नहीं मिलेगा तक में साफा नहीं बांधूंगा। समारोह को पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने भी संबोधित किया। समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल जाट, ललित बोरीवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट, मंडल उपाध्यक्ष भगवान लाल आदि उपस्थित रहे। देवीपुरा निवासी मांगीबाई अहीर ने तीन तौला सोने के आभूषण श्री सांवरिया सेठ मंदिर में भेंट किए। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अहीर समाज के श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए। तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर