Explore

Search

July 2, 2025 9:23 am

गुर्जर समाज सुधार कमेटी ने की झगड़ा कुप्रथा पर रोक लगाने की मांग, जिला कलक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। गुर्जर समाज सुधार कमेटी द्वारा समाज मे चल रही सामाजिक कुप्रथा झगड़ा प्रथा की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। एडवोकेट नरेन्द्र गुर्जर व सामाजिक कार्यकर्ता महावीर गुर्जर ने बताया कि जब कोई लड़का लड़की आपसी सहमति से बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से शादी कर लेते है तो समाज के पंच-पटेल लड़के के परिवार वालों पर सामाजिक दबाव बनाकर, मनमाने रूप से झगड़े के नाम पर लाखों रुपये की राशि तय कर देते है। तय झगड़ा राशि निर्धारित समय मे लड़के के परिवार को जमा करवानी पड़ती है। इस झगड़ा कुप्रथा के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए है, उन्हें अपनी जमीन तक बेचकर झगड़ा राशि देनी पड़ती है,परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते है, परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी मापदंडों पर पिछड़ रहे है। आज इसी झगड़ा कुप्रथा पर रोक लगाने व झगड़ा प्रथा में शामिल लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर गुर्जर समाज सुधार कमेटी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गुर्जर समाज सुधार कमेटी के नारायण भड़ाना, चांदमल गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, चेनु कसाना, हरिलाल राक्षी, महावीर गुर्जर, महादेव चेची, कालू डाबला, शिवलाल सुल्तानगढ़, दुधाराम गुर्जर, गोपाल दुदला, हीरालाल, देबी लाल, भागचंद, कैलाश, रामलाल, ऊँकार, पन्ना, ईश्वर, देवराज गुर्जर सहित सैकड़ों समाज जन उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर