बेगूं। अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित आदियोगी योग भूषण अवार्ड 2025 से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक डॉ. कालू सिंह राव को नवाजा गया है।
यह सम्मान उन्हें योग व शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2024-25 के दौरान किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम, मूलचंद मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित योग महाकुंभ पर्व के दौरान 15 जून को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं राजनीति विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया एवं योगाचार्य स्वामी अमितदेव उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप त्यागी ने डॉ. कालू सिंह राव को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर, मेडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ. राव को यह सम्मान योगा स्पोर्ट्स में निर्णायक के रूप में उत्कृष्ट कार्य और शारीरिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार जोशी सहित सुरेन्द्र कुमार मीणा, बनवारी लाल मीणा, नरेन्द्र कुमार जोशी, खेमराज धाकड़, रामफल बैरवा, ओम प्रकाश बिंदल, देवेंद्र गुर्जर, मिठू लाल सुथार, पूर्व सरपंच भेरूलाल धाकड़ सहित ने शुभकामनाएं दीं।

