Explore

Search

July 2, 2025 8:57 am

17 वर्षीय डिम्पल ने एक बाड़े से किया 7 फीट लंबे धामन सांप का किया रेस्क्यू

राजसमंद। जिले के मोही गांव के गोविंदपुरा में एक बाड़े से गांव की 17 वर्षीय बेटी ने 7 फीट लंबे भारी भरकम धामन सांप का रेस्क्यु किया है इसको लेकर मोहल्लेवासियों ने खूब दाद दी है। बेटी ने हिम्मत दिखाई इनके पिता उदयदास वैष्णव वे भी पुराने सर्पमित्र है जिन्होंने अपनी बेटी को सांप का रेक्सयू करने में माहिर कर दिया है। जांबाज ओर निडर डिंपल वैष्णव ने सावधानी पूर्वक अपनी कला से सांप का रेस्क्यु किया। एक छोटी बालिका द्वारा 7 फिट लंबे भारी भरकम सांप का रेस्क्यु देख मौके पर कई लोग अचंभित हो गए। इनके पिता इन दिनों आवश्यक कार्य के लिए इंदौर गए हुए है। रूपलाल तेली के बाड़े में सांप नजर आया है। इसकी सूचना सर्पमित्र उदयदास वैष्णव को दी जहा इनकी बेटी रेस्क्यू के सामग्री लेकर रूपलाल तेली के बाड़े में पहुंची। धामन सांप गोबर की रोड़ी के आसपास विचरण कर रहा था। ऐसे में डिंपल व उसकी छोटी बहन सनया ने भी सांप का रेस्क्यु कर लिया और उसे प्लस्टिक के कट्टे में डालकर जंगल में छोड़ दिया। सांप को देखने के लिए मौके पर कई लोगों की भीड़ लग गई। सांप का रेस्क्यु होने के बाद में परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं डिम्पल वेषणव ने मौके पर खड़ी बालिकाओं को हर कार्य निडर होकर करने की बात कही गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर