कपासन। मंसूरी एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी उदयपुर के तत्वाधान में 2 नवम्बर रविवार को दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. में मंसूरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा।
सोसायटी के सैक्रेट्री जाहिद हुसैन मंसूरी के अनुसार दरगाह शरीफ स्थित मिटिंग हाॅल में सदर अब्दुल लतीफ की अध्यक्षता एवं हाजी आजाद हुसैन मंसूरी सांवलिया जी की सरपरस्ती मे तिलावते कलाम पाक के बाद बैठक शुरू हुवीं। बैठक में अब्दुर्रहीम मंसूरी राजसमन्द, ऐडवोकेट राशिदुल गफूर व मास्टर गुलाम जीलानी चित्तौड़गढ़, शोकत अली रेलमंगरा, मोहम्मद हुसैन मंसूरी धरियावद, अल्लादीन मंसूरी कुंवारिया, मोहम्मद अली मंसूरी शाहपुरा, भीलवाडा, मोहम्मद अनीस मंसूरी बेंगू ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर बताया कि आज के इस दौर में हुजूर स.अ.व. की सुन्नत पर अमल करते हुए, शादी ब्याह व दीगर रस्म मे खर्च कम कर शिक्षा व रोजगार पर ज्यादा खर्च करें। जिससे समाज व देश का विकास होगा। सर्व सम्मति से कपासन मे 2 नवम्बर रविवार को दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. मे सामुहिक विवाह सम्मेलन का प्रस्ताव लिया गया।
सोसायटी के कोषाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ मंसूरी ने 19 जनवरी को अहमद कबीर मंजिल मे मंसूरी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व मंसूरी समाज परिचय सम्मेलन हुवा उसका आमद व खर्च का ब्योरा पढ़कर सुनाया व बताया। इस बैठक मे हाजी असलम गोरी, मोहम्मद युसूफ निम्बाहेडा, मास्टर अब्दुल हमीद, जलालुद्दीन मंसूरी, मास्टर उमर मंसूरी चित्तौड़गढ़, हाजी उस्मान मंसूरी सदर मंसूरी समाज कांकरोली, आई. एम. मंसूरी, अख्तर हुसैन उदयपुर, हमीद खाँ मंसूरी खेरोदा, अब्दुल रज्जाक भोपाल सागर एवं कपासन के कई समाजजन उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़