चित्तौड़गढ़। इंसानियत के जज़्बे को अपना उसूल मानने वाली ख़िदमत सोसाइटी ने एक बार फिर अपने नाम की तरह ‘ख़िदमत’ (सेवा) की बेहतरीन मिसाल पेश कि है। संस्था ने गंभीर रोग कैंसर से पीड़ित गांधी नगर निवासी शाहिद अख्तर शेख़ के इलाज का पूरा जिम्मा उठाते हुए उसे हिमाचल प्रदेश के नामी कैंसर हॉस्पिटल में इलाज के लिए बस द्वारा सुरक्षित रवाना किया। इससे पहले सोसाइटी के पदाधिकारीयो ने उन्हें दुआए दी और जल्द तंदुरुस्ती कि दुआ की।

इस मुहीम के तहत, मरीज़ के तमाम इलाज का ख़र्च, दवाइयों की व्यवस्था, हॉस्पिटल में दाख़िला, और आवागमन तक की सारी जिम्मेदारी सोसाइटी ने उठाई है। मरीज़ अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के चरण में है।
सोसाइटी के अध्यक्ष कौसर रब्बानी ख़ान ने बताया, “ख़िदमत सोसाइटी का मक़सद सिर्फ़ राहत पहुँचाना नहीं, बल्कि उम्मीद भी देना है। मरीज़ और उसके परिवार को एक पल की भी फ़िक्र न रहे—इलाज से लेकर हॉस्पिटल तक के तमाम इंतज़ामात (प्रबंध) सोसाइटी संभालेगी।”
सेक्रेट्री अवेस अख़्तर कुका ने कहा, “ यह कदम सिर्फ एक व्यक्ति की मदद नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है कि जरूरतमंदों की सहायता कर हम एक मज़बूत और संवेदनशील समाज की नींव रख सकते है। इस दौरान खिदमत सोसाइटी के सरपरस्त मोहम्मद इक़बाल अब्बासी, सैय्यद अमानत अली, शरीफ खान कुम्भा नगर, फिरोज़ खान (चंदेरिया) सोसाइटी अध्यक्ष कौसर रब्बानी खान, सेक्रेट्री अवेस अख्तर कुका, नायब सदर फिरोज़ खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री एडवोकेट आरिफ़ मेव, कोषाध्यक्ष हैदर शेख़, ऑफिस सेक्रेट्री असलम खान, ओर कैबिनेट मेम्बर अज़हर नागौरी आरिफ़ खान शाहिद हुसैन, इदरीस मंसूरी आदि मौजूद थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़