Explore

Search

July 2, 2025 9:57 am

200 से अधिक मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान

चित्तौड़गढ़। अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रियदर्शिनी ऑडोटोरियम चित्तौड़गढ़ में अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान के सदर मोहम्मद इकबाल गुलशन की अध्यक्षता में प्रथम मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अंजुमन प्रवक्ता अहसान पठान ने बताया कि अतिथियों एवं आगन्तुकों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। मुस्लिम समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं होनहार छात्रों, छात्राओं को प्रोहत्साहित करने के लिए पहली बार अन्जुमन द्वारा दसवीं, बाहरवीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, डिग्रीधारी विद्यार्थियों एवं सीधी भर्ती से राजकीय सेवाओ में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों सहित राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को वयोवृद्ध समाजसेवी जनाब एडवोकेट सैयद दौलत अली के मार्गदर्शन में इस प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। शहर काजी जनाब अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जाने माने शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर दौलत खान सर, एकेडमिक हेड उत्कर्ष क्लासेज एवं मुख्य अतिथि आईपीएस अरशद अली डीआईजी राजस्थान पुलिस रहे।

मुख्य वक्ता एवं जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर दौलत खान, मुख्य अतिथि आईपीएस अरशद अली डीआईजी, बिरला एज्युकेशन ट्रस्ट पिलानी के पीआरओ कर्नल शौकत अली एवं डॉक्टर अभिलाष मोदी द्वारा शिक्षा के महत्व से सम्बंधित प्रेरणात्मक एवं उद्देश्य पूर्ण सार्थक तथा सकारात्मक सम्बोधन दिया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन हेतु शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए एवं बच्चों को सम्बोधित किया। प्रथम मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में मुस्लिम समुदाय की लगभग 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्हें प्रोहत्साहन कीया। मंच पर करण सिंह सांखला नागेंद्र सिंह राठौड़ कैलाश पवार नवीन पटवारी शैलेंद्र जवहर एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित रहे।

प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद अन्जुमन मिल्लते इस्लामिया संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा संचालित अन्जुमन पब्लिक सैकंडरी स्कूल राजीव नगर-गांधी नगर चित्तौड़गढ़ में दादा नवाब कायमखां साहब की स्मृति में राजस्थान कायमखानी महासभा चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से बनवाई गई 20 कम्यूटर की लेब एवं ई लाइब्रेरी का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ के वयोवृद्ध समाजसेवी एडवोकेट सैयद दौलत अली के करकमलों एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। अन्जुमन स्कूल में कम्यूटर लेब एवं ई लाइब्रेरी उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में अंजुमन के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पार्षद सुमन सुवालका का द्वारा किया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर