चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ की प्रसिद्धी दिन दुुनी-रात चोगुनी होती जा रही है। लगातार सांवलिया के भक्तों में इजाफा होता जा रहा है लेकिन मंदिर में फैली अव्यवस्थाएं और सुरक्षा कर्मियों का दुर्व्यवहार भी सामने आ रह है। सांवलिया सेठ में भीड़ उमड़ने के साथ ही भक्तों के साथ लगातार दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही है जिसे लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है जो चर्चा का विषय बने हुए है। सांवलियाजी के दर्शन के लिए जहां प्रबन्धन द्वारा कोरिडोर बनाये गये है लेकिन भक्तों की भीड़ अधिक होने से व्यवस्थाएं बिखरती नजर आ रही है। वायरल हो रहा वीडियो एक-दो दिन पुराना बताया जाता है। इस वीडियो में करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं पर लठ्ठ बरसाते नजर आ रहे है। यह सुरक्षा कर्मी सांवलियाजी में टाइगर फोर्स के नाम से जाने जा रहे है और भीड़ में आराजकता का माहौल दिखाई दे रहा है। इस तरह की घटनाओं के दाैरान कभी भगदड़ और बड़ा हादसा भी हो सकता है।
सांवलिया जी में जहां एक ओर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती जा रही है वहीं प्रबन्धन और पुलिस की लचर व्यवस्था और वहां फैली अराजकता बड़े हादसे का सबब बन सकती है। लोगों का कहना है कि सांवलिया जी में आए दिन सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। वहीं इस तरह से भीड़ के बीच मारपीट करने से अराजकता फैल सकती है और यह भीड़ बेकाबू होने से बड़ा हादसा भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा कि कुछ श्रद्धालु बीच मे खुली जगह पर बैठे हुए थे इसी दौरान वहां सिक्युरिटी गार्ड आते हैं और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं। मारपीट की शिकायत मन्दिर मण्डल तक पहुंच गई हैं और इस मामले में जांच शुरू कर दी हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़