Explore

Search

August 6, 2025 8:52 am

सीबीएन कोटा की टीम ने पकड़ी दो किलो अफीम, एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ विरोध अभियान के तहत कोटा के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ गंगरार मार्ग पर चंदेरिया रेलवे फाटक के ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति के कब्जे से दो किलो अफीम बरामद की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो की टीम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा ने टीम का गठन किया और सोमवार को गंगरार रोड पर स्थित चंदेरिया रेलवे फाटक के नीचे निगरानी शुरु की। इसी दौरान एक व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो किलो 37 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। इस मामले में पुलिस ने लोकेश पिता मीठालाल सेन निवासी मावली, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया हैं। कोटा के उपनारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में की गई इस कार्यवाही में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर