Explore

Search

August 30, 2025 3:35 pm

श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान ने की राजकीय विद्यालय करेड मे बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरण

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करेड, सवाईपुर मे बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरण की गई। कार्यक्रम प्रभारी रामोतार शर्मा ने बताया सबसे पहले संस्था अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता व मजदुर महासंघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, संस्था प्रधान ज्ञानी कुमारी जाट ने माँ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

बच्चो ने अथितियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया। विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी अथितियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। श्रीराम मण्डल सेवा संस्थान द्वारा अध्यक्ष मोहता के सानिध्य में सभी बच्चो को पाठ्य सामग्री व रबड़, पेन, पेन्सिल व स्टेशनरी आदि सामग्री वितरण की गई। संस्थान अध्यक्ष मोहता ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चो को व विद्यालय में किसी प्रकार की सामग्री जरुरत होगी तो उपलब्ध कराएँगे और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व 21 पोधे ट्रीगार्ड सहित लगाने के लिय घोषणा की।

इस अवसर पर संस्थान के अशोक अग्रवाल, रमेश असावा, गोपाल गोदारा, सुभाष शर्मा, दिनेश लखोटिया, विक्रम सिंह राठोड़ व विद्यालय स्टाफ दुष्यन्त कुमार जाट, राधेश्याम चौधरी, निशांत पत्रिया, तबस्सुम परवीन, अन्नू खोईवाल, महावीर बलाई आदि उपस्थित थे। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ज्ञानी कुमारी जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर