राजसमन्द। जिले के कूँवारिया थाना क्षेत्र के काली मंगरी के पास एक बीड़े में विद्युत लाइन के स्पार्किंग के कारण आग लग गई थी जिसे किसानों में अफरातफरी मच गई बीड़े में उठता धुंआ देख किसानों ने इसकी सूचना दमकल कर्मचारियों को दी जहां पर आमेट नगरपालिका से दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। बताया की आग लगने का कारण विद्युत लाइन के स्पार्किंग की चिंगारी से लगी है बताया कि आग से सूखा घास व हरे पेड़ पौधे आग की भेंट चढ़ गए बताया कि आग करीब 5 -7से बीघा क्षेत्र में फैल गई थी जिस पर समय रहते दमकल की मदद से काबू पा लिया सूचना पर आसपास खेतों के किस भी मौका पर पहुंचे आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़