Explore

Search

July 1, 2025 6:45 pm

एसओजी ने पेपर लीक मामले में एक फोटो स्टूडियो संचालक को गिरफ्तार किया

जालोर। राजस्थान में पेपर लीक मामले में लगातार एसओजी की कार्रवाई जारी हैं। जालोर जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भीनमाल के एक फोटो स्टूडियो संचालक महेंद्र बोरान को गिरफ्तार किया है। महेंद्र पर आरोप है कि उसने पेपर लीक प्रकरण में शामिल राम निवास के लिए फोटो एडिटिंग की, जिसका उपयोग संभवतः नकली दस्तावेज तैयार करने या परीक्षा में धांधली के लिए किया गया। यह कार्रवाई राजस्थान में चल रहे पेपर लीक मामलों की जांच के तहत की गई है। गिरफ्तार आरोपी महेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को उसका रिमांड सौंप दिया गया। एसओजी की जांच में जालोर जिले में 500 से 1000 संदिग्ध लोग नजर में हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक से जुड़े हो सकते हैं। यह कार्रवाई दर्शाती है कि एसओजी न केवल मुख्य आरोपियों, बल्कि धांधली में सहायक भूमिका निभाने वालों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर