चित्तौड़गढ़। शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के धाकड़ मोहल्ले में स्थित एक टेंट हाउस में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया हैं। जानकारी के अनुसार शहर के सेन्थी स्थित धाकड़ मोहल्ले में एक टेंट में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। आग की लपटें और धुँआ का गुब्बार दूर से दिखाई दिया। लोगों ने आग लगने की सूचना टेंट मालिक राकेश जैन और सदर पुलिस थाना को दी। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चार दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि टेंट से सम्बंधित कई तरह का सामान आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़