Explore

Search

July 31, 2025 12:05 am

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया

डूंगला। नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ तत्वाधान में मदर टैरेसा महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता सामर के नेतृत्व में राष्ट्रीय पंचायती दिवस स्वस्तिक कंप्यूटर एजुकेशन पर मनाया गया । जिसमें ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी एवं ऑफलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायत के लगभग 100_150 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वार्ड पंच भगवती तेली ने बताया कि राष्ट्र 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (एनपीआरडी) मनाता है, जो 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1992 की बत्तीसवीं वर्षगांठ है। इसी संशोधन में पंचायतों को ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं के रूप में संवैधानिक दर्जा दिया गया श्वेता सामर ने बताया कि आज के समय में डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत पंचायतों को तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है। ई-पंचायत परियोजना, SVAMITVA योजना, और ऑनलाइन कार्यप्रणाली के माध्यम से पारदर्शिता और कुशलता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
भविष्य में पंचायती राज संस्थाएँ ग्रामीण आत्मनिर्भरता, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और रोजगार के क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाएंगी। एवं प्रथम गुंजन पांडिया, द्वितीय पूरणमल ओढ, तृतीय अंजू मेनारिया रहे प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। माया व्यास भी उपस्थित रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर