Explore

Search

July 31, 2025 3:02 pm

डीएमएफटी में स्वीकृत लंबित कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा करें अधिकारी: जिला कलक्टर

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विकास कार्याे को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्याे के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसमें विधानसभा क्षेत्रवार विकास कार्यों के लिए डीएमएफटी द्वारा जारी किए गए फंड से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर संधु ने बैठक में सभी विभागों से संबंधित आवश्यक प्रकृति के  लंबित विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे स्वीकृत किए गए कार्यों को समयानुसार पूर्ण कराएं व युसी एवं सीसी को समय पर भिजवाने के सख्त निर्देश दिए, अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक का उद्देश्य डीएमएफटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश देना था। जिला कलेक्टर ने डीएमएफटी मद में कुल प्राप्त राशि, कुल व्यय राशि, शेष राशि, स्वीकृति कार्यों पर विभागवार व्यय राशि, स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, लंबित कार्य आदि की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग द्वारा किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की और उन कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव ललित गोयल, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर