Explore

Search

August 31, 2025 10:52 am

भीलवाड़ा मजदूर महासंघ द्वारा एक मई को विशाल होगा रक्तदान शिविर

भीलवाड़ा। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा मजदूर महासंघ के नेतृत्व में विशाल रक्तदान का आयोजन 01 मई 2025 को आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने बताया कि संघ द्वारा 01 मई 2025 को रिको एरिया, 4 फेज, मंगलम यार्न गोडाउन (पुरानी रोलेक्स) सूरज सिन्थेटिक्स (गोमुर) के पीछे रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें मजदूर भाईयों के सहयोग से लगभग 1100 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रहेगा। संघ द्वारा पिछले 15 वर्षों से मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष समिति का 13वां रक्तदान शिविर है। श्रमिक प्रतिवर्ष बढ़कर-चढ़कर उत्साह के साथ रक्तदान कर मजदूर दिवस मनाते है। इस अवसर पर कई समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन शिविर का अवलोकन कर मजदूरों का उत्साह बढ़ायेगें।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर