Explore

Search

July 2, 2025 12:00 pm

टीम जीवनदाता के रक्तवीरों ने बचाई  गर्भवती महिला की जान

चित्तौड़गढ़ । टीम जीवनदाता लंबे समय से जरुरतमंद लोगों के लिए रक्तदान के क्षेत्र में सेवाकार्य कर लोगो को नई जिंदगियाँ दे रही है। भीषण गर्मी के दौरान भी टीम जीवनदाता के रक्तदूत दूर दूर से मरीजों के लिए अपना खून दानकर जीवन बचा रहे है।
जिला महिला एवं बाल चिकित्सालय में प्रसव पीड़ा होने से भर्ती लीला बाई भील को चिकित्सकों ने 2 यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई ब्लड के अभाव में गर्भवती का प्रसव संभव नहीं था,तो परिजन ब्लड बैंक में ब्लड लेने गए। लेकिन ब्लड बैंक बी पॉजिटिव ग्रुप का डोनर नहीं होने की वजह से परिजनों ने ब्लड बैंक से टीम जीवनदाता के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया, तो टीम जीवनदाता स्थिति को देखते हुए मदद के प्रयास में लग गए। तुरंत संस्था के रक्तवीर पशुधन सहायक की पढ़ाई कर रहे देवकिशन धाकड़ और थायरोकेयर टेक्नीशियन मुकेश जांगिड़ तुरंत 20 मिनट में ब्लड बैंक पहुंच गए। जहाँ दोनों रक्तवीरों ने रक्तदान कर गर्भवती को नया जीवनदान दिया दूसरी और अलग अलग मरीजों के लिए अजय,रतन मेघवाल,राधेकृष्ण गायरी,अजय धाकड़,नवीन प्रजापत,रामनारायण गाडरी,मुकेश,अशोक,कालू गुर्जर,पुष्कर अहीर,सहित आदि ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया।
टीम जीवनदाता ने जिले के सभी युवा रक्तदाताओ से अनुरोध किया की भीषण गर्मी में वर्तमान में रक्तदान शिविर के आयोजन नहीं होने के कारण ब्लड बैंक में खून की भारी कमी चल रही है, इसलिए इसको पूरा करने के लिए रक्तदान के लिए आगे आएं ताकि जरूरतमंद रोगियो को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर