चित्तौड़गढ़। जिले के बेगू क्षेत्र के अंधेरियों की झोपड़ी गांव की 70 बीघा सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने 8 जेसीबी और 12 ट्रेक्टर लगाकर अतिक्रमियों को जमीन से बेदखल किया हैं। जानकारी के अनुसार बेगू उपखण्ड क्षेत्र के अंधेरियों की झोपड़ी गांव में पिछले कई सालों से दबंगों द्वारा 70 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन भी दिया था। इसके बाद बेगू उपखण्ड अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही शुरू की। सरकारी 70 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बेगू तहसीलदार विवेक गरासिया, नायब तहसीलदार विष्णु लाल यादव मौके पहुंचे। इनके अलावा बेगू पुलिस थानाधिकारी शिव लाल मीणा व पुलिस लाईन से जाब्ता समेत तीन पुलिस थानों के जाब्ता मौके पर तैनात रहा। 8 जेसीबी व 12 ट्रेक्टर लगाकर मौके से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमियों को जमीन से बेदखल किया गया। बताया जा रहा कि अतिक्रमियों द्वारा बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़