Explore

Search

July 2, 2025 1:38 am

राशमी में समर्थन मूल्य पर चना की खरीद शुरू

राशमी। यहां बुधवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति राशमी के माध्यम से ग्राम पंचायत परिसर में समर्थन मूल्य पर चना तोल केंद्र शुरू हुआ। जीएसएस अध्यक्ष सुनील कुमार रांका ने बताया कि कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने चना तुलवाई शुरू करवाई। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य दौलत पोखरना, दिनेश चंद्र सेन,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट,उपाध्यक्ष सुरेश सुवालका,भाजयुमो अध्यक्ष मुकेश सुखवाल,एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रेगर,प्रशासक बंशीलाल रेगर,नारायण अहीर,एडवोकेट शंभू लाल आचार्य,सत्यनारायण सुखवाल,सुरेश शर्मा भी उपस्थित रहे। ऑनलाइन पंजीयन कराने वाले किसानाें काे राजफैड द्वारा मोबाइल पर मैसेज कर तोल की तिथि देकर बुलाया जाएगा। जिसका समर्थन मूल्य सरसों 5950 रूपये व चने का समर्थन मूल्य 5650 रूपये हैं। जिन किसान भाइयों ने ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिसके हिसाब से लोगों को प्रतिदिन मैसेज आएगा। वह अपना माल लाकर सहकारी समिति में तोल करवाएंगे और जिन किसान भाइयों ने अपना ऑनलाइन तोल के लिए नहीं करवाया है। वे किसान ई मित्र पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करवा सकेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर