Explore

Search

July 30, 2025 11:04 pm

बेगूं में अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव एवं सुदर्शन सभागार का भव्य लोकार्पण सम्पन्न

बेगूं। श्री वेणी यश साधना संस्थान बेगूं के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर पारणा महोत्सव एवं नवनिर्मित यश सुदर्शन सभागार का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेवाड़ गौरव पूज्य गुरुदेव रविन्द्र मुनि म.सा., राजस्थान प्रवर्तिनी पूज्या यशकंवर म.सा. की सुशिष्या उपप्रवर्तिनी पूज्या मैना कंवर म.सा. सहित ठाणा-10 के पावन सान्निध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में तपस्वियों के तप की अनुमोदना करते हुए पारणा महोत्सव मनाया गया। नव निर्मित सुदर्शन सभागार का लोकार्पण श्री विमलजी कोठारी (चित्तौड़गढ़) एवं कालूलाल तातेड़ (उदयपुर) द्वारा किया गया। लिफ्ट का लोकार्पण सुनीलजी लोढ़ा (भीलवाड़ा) एवं श्यामलाल कावड़िया (बेगूं) ने किया। समारोह की अध्यक्षता कनेरा निवासी दानवीर भामाशाह पारसमल आंचलिया ने की।


समारोह में तपस्वी 38 साधकों का संघ द्वारा सम्मान किया गया। पूज्य रविन्द्र मुनि म.सा. ने साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविकाओं के जीवन में महत्व और भूमिका पर प्रेरणादायी प्रवचन दिया। इस वर्ष पूज्या यशकंवर  म.सा. की सुशिष्याएं मुक्ति प्रभा म.सा. ज्योति प्रभा म.सा., रुचिका श्री जी म.सा. सहित अनेक साध्वीवृंद की तपस्या एवं सेवा उल्लेखनीय रही। बेगूं संघ की ओर से श्यामलाल कावड़िया, सुशील सुराणा, एजनबाई पगारिया, राजकुमारी कावड़िया, सागरमल नाहर, दीपक सुराणा, सुरेन्द्र बोहरा, मंजूदेवी नाहर, मीनू सुराणा, सुषमा नाहर, संदीप डांगी आदि साधकों की वर्षीतप तपस्या जारी रही।
तपस्वीजन सिंगोली म.प्र. कनेरा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीगोद, मण्डलगढ़, लाडपुरा, सरेरी, सवाई माधोपुर, मसूदा जाट, नीमच, कोटा आदि क्षेत्रों से पधारे। वर्षीतप पारणा व गौतम प्रसादी के मुख्य लाभार्थी विजयसिंहजी सुराणा परिवार रहे। कार्यक्रम का संचालन गौतम सुराणा ने किया।
आज शाम 5 बजे उपप्रवर्तिनी पूज्या मैना कंवर म.सा. आदि ठाणा श्री वेणी यश साधना संस्थान भवन से सुख शांति नगर हेतु मंगल विहार हुआ।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष सुनील पगारिया, मंत्री सुधीर लोढ़ा, कोषाध्यक्ष सुशील सुराणा, विशेष आमंत्रित विजय सुराणा, ओसवाल समाज अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, वृद्धिचन्द कोठारी, प्रवीण बोहरा, सुशील आंचलिया, साधुमार्गी अध्यक्ष नेमीचंद आंचलिया सहित कोमल आंचलिया, संदीप सुराणा, संजय सुराणा, लोकेश भटेवरा, राजेश नाहर, गजेन्द्र नाहर, इन्द्रदेवी बाफना, पवन मेहता, संजय मेहता, सतीश नागौरी, महिला मंडल, महिला बहुमंडल एवं बालिका मंडल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर