Explore

Search

July 2, 2025 6:16 am

15 लीटर हथकढ़ शराब जप्त, 400 लीटर वॉश नष्ट, एक गिरफ्तार

राजसमंद। रेलमगरा थाना पुलिस ने अवैध हतकड़ शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गांगास गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से 15 लीटर अवैध हथकढ शराब जब्त की है। वहीं करीब 400 लीटर वॉश को भी नष्ट किया गया है। रेलमगरा थाना थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर जरिये अवैध हथकट शराब बनाए जाने की सूचना मिली भी थी जिस पर पुलिस ने पतारसी करते हुए टीम बनाकर आज दबिश दी। पुलिस की टीम ने मौके पर बनी भट्ठियों को तोड़ा और कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को जप्त किया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर