
भदेसर। उपखंड क्षेत्र के भादसोड़ा कस्बे में भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को लेकर भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, भदेसर तहसीलदार शिव सिंह शेखावत, नायब तहसीलदार शिवलाल शर्मा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार, ग्राम विकास अधिकारी उदय राम जाट भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कस्बे में ग्राम पंचायत के द्वारा की जा रही पेयजल व्यवस्था को भी देखा साथ ही पानी के स्टोरेज के लिए जो टंकी बनाई हुई है उसका भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात जलदाय विभाग एवं ग्राम पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे साथ ही जहां से पेयजल वितरण हो रहा है उसके आसपास किसी प्रकार की गंदगी ना रहे एवं जहां-जहां गंदगी है। उन्हें दो दिवस में साफ सफाई करने के निर्देश दिए। जल वितरण की औचक व्यवस्था के दौरान ही उनके द्वारा एकलव्य ज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। वहां पर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। भादसोड़ा कस्बे में पेयजल व्यवस्था को लेकर जो व्यवस्था वर्तमान में चल रही हैं उस पर उपखंड अधिकारी के द्वारा संतुष्टि व्यक्त की।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़