Explore

Search

July 31, 2025 2:18 am

निशुल्क नेत्र शिविर में 29 नेत्र रोगियों को दिया परामर्श

भीलवाड़ा। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया जिसमें 29 नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श दे उपचार किया गया, उनकी विभिन्न जांचे की गई। समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नेत्र रोगियों को डॉ कृष्णा हेडा फेको सर्जन, डीएनबी द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया निशुल्क नेत्र शिविर की अध्यक्षता नारायण लढ्ड़ा ने की शिविर में चयनित किए गए नेत्र रोगियों के नेत्र आपरेशन किए जाएंगे। शिविर के दौरान रोगियों को निशुल्क दवाइयां व काले चश्मे वितरित किए जाएंगे एवं चार दिवसीय शिविर में छुट्टी के समय नेत्र रोगियों कि आंखों की पुन जांच की जाएगी इस अवसर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी श्याम सुंदर पारीक, गणपत जागेटिया, अरुण जागेटिया, सुभाष अग्रवाल, छीतरमल लढ्ड़ा, रामनारायण शांता सोमानी आदि उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर