Explore

Search

August 31, 2025 10:36 am

रिलीफ फाउंडेशन आम लोगों को चिकित्सा सेवा में दिलाएगा राहत

चित्तौड़गढ़। रिलीफ फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ की ओर से आम लोगों को अब मेडिकल डायग्नोस्टिक्स सेवाओं पर विशेष सुविधा दिलवाने जा रहा है। जैनब बाई चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित रिलीफ फाउंडेशन के पदाधिकारी ने इस संबंध में रियायती टिकट का विमोचन किया। ट्रस्ट अध्यक्ष उमर फारूख गौरी और उपाध्यक्ष राकेश कुमार बडाला ने बताया कि यह संस्था आम लोगों के लिए कार्य करेगी। मरीजों को विभिन्न प्रकार की लैब और अन्य जांचों पर 40 से 60 फीसदी तक छूट प्रदान की गई हैं। यह सुविधा विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई हैं। विमोचन के दौरान रिलीफ़ फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल गनी शेख, सेक्रेटरी ताहिर हुसैन, कॉर्डिनेटर राशिद मोहम्मद, रवि पडीवाल मौजूद थे। आगे भी ट्रस्ट लोगों को सर्जरी के विशेष कूपन एवं विधवा पेंशन सहायता योजना शुरू करेगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर