बेगूं। खरीफ गुण नियंत्रण अभियान 2025 के तहत किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान बीज, खाद, कीटनाशक आदि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को शंकर लाल जाट सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) एवं सोनिया कुमारी धाकड़ कृषि अधिकारी पौध संरक्षण द्वारा बेगूं क्षेत्र में विभिन्न आदान विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं की मूल्य सूची, स्टॉक की स्थिति, कृषकों को बिल जारी करने की प्रक्रिया एवं अन्य नियामकीय प्रावधानों की जांच की गई। कई स्थानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 आदान विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही दो बीज के नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण अभियान में सहायक कृषि अधिकारी हंसराज धाकड़ भी उपस्थित रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

