Explore

Search

July 2, 2025 9:56 am

नागरिकों की भागीदारी से सजेगा योग दिवस, प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ तेज

चित्तौड़गढ़। आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने सोमवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त जिला कलक्टर  ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग दिवस का आयोजन न केवल ब्लॉक स्तर पर, बल्कि प्रत्येक उपखंड में स्थित पर्यटक, धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों पर भी उत्साहपूर्वक किया जाए।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय, नगर परिषद, नगर पालिकाएं, ब्लॉक  और ग्राम पंचायतों के सभी वार्डों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के लिए अधिक से अधिक योग स्थलों का चयन कर ‘योग संगम पोर्टल’ पर सरकारी, गैर-सरकारी, शैक्षणिक संस्थाओं एवं एनजीओ द्वारा अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश भी दिए।

जिले के फतह प्रकाश महल प्रांगण, दुर्ग, सांवलिया जी मंदिर परिसर, मंडफिया, मातृकुंडिया, राणा पूंजा स्टेडियम, रावतभाटा, राणा प्रताप सागर बांध की पाल आदि प्रमुख स्थलों पर योग दिवस का आयोजन होगा।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. तरुण कुमार प्रमाणिक ने बताया कि योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत 17 जून से 20 जून 2025 तक प्रातः 6 से 8 बजे तक फतह प्रकाश महल प्रांगण में निःशुल्क योगाभ्यास एवं आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, त्वचा रोग, जोड़ों के दर्द, साइटिका, कमर दर्द आदि रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श एवं उपचार उपलब्ध होगा।

योग दिवस को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।  20 मई से 20 जून 2025 तक जिलेभर में 30 दिवसीय काउंटडाउन शिविर का आयोजन जारी है।

वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे योग दिवस, जल संरक्षण अभियान तथा अन्त्योदय पखवाड़ा की समस्त गतिविधियों को  प्रभावी ढंग से प्रचारित करें, ताकि अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नगर परिषद के प्रशासक विनोद मल्होत्रा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ताराचंद गुप्ता,  उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉक्टर शंकर लाल जाट, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, जल संसाधन विभाग के राजकुमार शर्मा  सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर