Explore

Search

July 1, 2025 10:13 pm

कलक्टर के निर्देश पर हुआ नामांतरण शुद्धिकरण,वर्षों से गलत नाम के कारण भटक रहे गोपीलाल को मिली राहत

राजसमंद। (गौतम शर्मा) राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई वर्षों से भटक रहे लोगों के लिए राहत लेकर आ रही है। गुरुवार को राजसमंद डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में गोपीलाल पिता ओंकार लाल गुर्जर परिवाद लेकर उपस्थित हुआ कि उसकी जमाबंदी में दो नाम आ रहे हैं जिसको एक किया जाना है। इस पर कलक्टर बालमुकुंद असावा ने परिवेदना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही राजसमंद तहसीलदार विजय रैगर को तुरंत प्रभाव से प्रार्थी के दस्तावेजों की जांच कर नामांतरण कर शुद्धि पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

तहसीलदार विजय रैगर ने गोपी लाल को सौंपी जमाबंदी

तहसीलदार द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए शुद्धिकरण करते हुए प्रार्थि का नामांतरण दर्ज कर पीड़ित को राहत पहुंचाई। राहत मिलने पर पीड़ित गोपीलाल ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वह वर्षों से इस समस्या को लेकर यहाँ-वहाँ भटकने को विवश था लेकिन जनसुनवाई की व्यवस्था से उसे त्वरित राहत मिली। दरअसल राजा गांव डिप्टी खेड़ा के खाता संख्या 199 में वर्ष 1976-77 में विरासत नामांतरण में गलत नाम दर्ज कर दिया गया। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता ओंकार लाल गुर्जर की मृत्यु होने पर हुए नामान्तरण में गलती से गोपा दर्ज कर दिया गया है, जबकि उसका नाम गोपीलाल है। इस प्रकरण की विधिवत जांच करने के पश्चात तहसीलदार द्वारा शुद्धिकरण पश्चात नामांतरण दर्ज कर राहत दी गई।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर