Explore

Search

July 2, 2025 9:08 am

मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग बरत रहा है पूर्ण सतर्कता

भीलवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने मानसून के दृष्टिगत जिलेभर में स्वास्थ्य सतर्कता बरतने और मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य मौसमी रोगों का प्रकोप बढ़ सकता है, जिसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सतर्कता बरत रहा है। सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने सभी बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक रविवार ड्राई डे के दौरान फील्ड में नियमित रूप से की जा रही एंटी लार्वा गतिविधियां संपादित करने मे तेजी लाये, जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण रखें तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। साथ ही, स्थानीय निकायों के समन्वय से फॉगिंग और लार्वा रोधी गतिविधियों को गति देने के निर्देश भी दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि मौसमी बीमारियों के त्वरित उपचार के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों को पहले से ही अलर्ट किया गया है। फील्ड में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार एंटीलारवल गतिविधियां संपादित की जा रही है, जिला व ब्लॉक स्तर पर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष की स्थापित किये गये है। अस्पतालों में दवाओं, जांच किट्स तथा चिकित्सकों की शिफ्टवार ड्यूटी की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। किसी भी तरह की जानकारी देने या मौसमी बीमारियों से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने हेतु कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01482-232643 पर संपर्क किया जा सकता है। डॉ. गोस्वामी ने आमजन से अपील की है कि मौसमी बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार प्राप्त करें। स्वच्छता, पानी की सही निकासी और मच्छर से बचाव के उपाय अपनाकर ही संक्रमण से बचा जा सकता है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर