◆उज्जैन महापौर, पार्षदों एवं अधिकारियों ने किया मुक्तिधामों का अवलोकन

भीलवाड़ा। उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल ने भीलवाड़ा के पंचमुखी एवं शास्त्रीनगर मुक्तिधाम का अवलोकन करते हुए कहा कि पंचमुखी मुक्तिधाम की तर्ज पर उज्जैन के श्मशान स्थलों का हरियालीयुक्त विकास किया जायेगा। पंचमुखी मुक्तिधाम विकास समिति के सचिव बाबूलाल जाजू ने बताया कि दौरे का उद्देश्य भीलवाड़ा में विकसित मुक्तिधाम की हरियाली, सफाई एवं वर्षाजल संरक्षण की तकनीक का अध्ययन करना था ताकि उज्जैन के मुक्तिधामों को भी हरियाली एवं स्वच्छतायुक्त बनाकर सुव्यवस्थित किया जा सके। जाजू ने महापौर को बताया कि किस प्रकार पंचमुखी मुक्तिधाम को केवल एक श्मशान घाट से बढ़कर एक ऐसे स्थल के रूप में विकसित किया गया है जहाँ पर्यावरण संरक्षण, सुविधा और शांति का सामंजस्य है। समिति के महासचिव लक्ष्मीनारायण डाड ने बताया कि महापौर टटवाल ने पंचमुखी मुक्तिधाम मंे रूद्राक्ष का पौधा भी रोंपा। भीलवाड़ा नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने मुक्तिधाम का अवलोकन करवाते हुए काईनहाउस का भी अवलोकन भी करवाया। इस अवसर पर उज्जैन मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य प्रकाश शर्मा, शिवेन्द्र तिवारी, कैलाश प्रजापत, योगेश्वरी राठौड़, सत्यनारायण चौहान तथा नगर निगम उज्जैन के अधिकारी प्रवीण वाडिया, अर्पित मिश्रा मौजूद थे। पंचमुखी मुक्तिधाम विकास समिति के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कृष्णगोपाल जाखेटिया, दलपत डांगी, कृष्णगोपाल कसण्डिया, सत्यनारायण खोईवाल, चांदमल खोईवाल, मोहनलाल कसारा, सत्यनारायण समदानी ने टटवाल का शाल, खादी की माला एवं पौधा लगा गमला भेंट कर स्वागत किया। महापौर टटवाल द्वारा शास्त्रीनगर मुक्तिधाम एवं स्मृति वन का भी अवलोकन किया गया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़