Explore

Search

July 31, 2025 2:41 am

अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की शीघ्र गिरदावरी कराये सरकार- MLA आक्या


विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या CHANDRABHAN SINGH AAKYA_MLA CHITTORGARH ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ सहित आस-पास के क्षैत्रो में गत दिनो से हो रही अतिवृष्टि से किसानों की फसलो को हुए नुकसान की गिरदावरी करा उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पत्र लिखकर बताया की गत दिनों से विधानसभा क्षैत्र चित्तौड़गढ़ सहित आस-पास के क्षैत्रो में अत्यधिक वर्षा से किसानो के खेतों में पानी भर गया है। खेतों में पानी भरा रह जाने से मक्का, मुंगफली, तिल्ली, उड़द, सोयाबीन, मूंग आदि मौसमी फसले गल कर खराब हो गई है। खेतों में पानी भर जाने से अनेक किसानो द्वारा खेतों में डाले गए खाद व बीज भी खराब हो गए है, जिससे किसानों की उम्मीदों को गहरा आघात लगा है तथा उन पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से अनुरोध किया है कि अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की शीघ्र गिरदावरी करा उचित मुआवजा दिलाया जावें ताकि किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर