Explore

Search

September 1, 2025 5:45 am

दीवाना शाह दरगाह कमेटी के सदर व मेम्बरों का किया इस्तकबाल

भीलवाड़ा। हज़रत दिवाना शाह रअ कपासन शरीफ कमेटी के नवनियुक्त सदर अनवर अहमद छीपा  व मेंबर नदीम हुसैन शेख, मोहम्मद अकरम का इस्तकबाल मोहम्मद अकरम की जानिब से मस्जिद नीलगरान के जमात खाने में  रखा गया जिसमें मस्जिद नीलगरान के नायब इमाम हजरत मौलाना अहमद रजा जामेई ने दरगाह सदर अनवर अहमद की दस्तारबंदी की व हाजी मोहम्मद असलम रोड़ीवाला ने गुलपोशी कर इस्तकबाल किया। दरगाह मेंबर मोहम्मद अकरम की दस्तारबंदी हाजी शरीफ भाटी व गुलपोशी बाबू भाई बिहारी ने की। दरगाह सदर अनवर अहमद ने कहाँ कि मेरे वालिद ए मोहतरम मरहूम निसार अहमद रोड़ी वाला पूर्व सदर व कमेटी ने आस्ताना दिवाना शाह में विकास कार्य कर चार चाँद लगाए। उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए दरगाह सेकेट्री जनाब मोहम्मद अब्बास व नायब सदर मौलाना मोहम्मद यासीन नायब सदर मुबारिक हुसैन व खजाँची अब्दुल वाहिद साहब की रहनुमाई व सरकार दिवाना शाह के करम और नजरे इनायत से यह कमेटी पूरी ईमानदारी और पूरी इंतजामिया कमेटी दरगाह दिवाना शाह के साथ हमकदम होकर एक तारीखी मिसाल पेश करेंगी।

इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में शामिल छीपा जमात मुकामी कमेटी, सुल्तानुल हिन्द वा रजा दारुल उलूम के सदर व हनफिया जामा मस्जिद के सेकेट्री जनाब निसार मोहम्मद, दारुल उलूम के सेकेट्री जाकिर हुसैन रंगारी, नायब सदर ताहिर पठान, सीरत वेलफेयर सोसायटी के सदर अब्दुल वाहिद शेख, सेकेट्री अख्तर हुसैन, शेख नायब सदर हाजी हारून नागोरी, सीरत वेलफेयर सोसायटी के पूर्व सदर हाजी मोहम्मद असलम, पूर्व सेकेट्री हाजी मोहम्मद, सुहेल, मुस्लिम रॉयल ग्रुप के सेकेट्री हाजी मोहम्मद अकरम रायपुर वाला, वाइस चेयरमेन हाजी मोहम्मद अली मंसूरी, सुप्रीटेंड सेन्ट्रल एक्साइज एन्ड कस्टम एन्ड जीएसटी ऑफिसर हाजी मोहम्मद हारून, कारवाने गोसे आजम कमेटी के सदर जुल्फीकार नागोरी, दरगाह गुलजीपीर के पूर्व सेकेट्री मोहम्मद युसूफ रंगरेज़, मस्जिद नीलगरान के सदर हाजी मोहम्मद असलम मुल्तानी, सेकेट्री मुजफ्फर हुसैन रंगरेज़, छीपा वेलफेयर सोसायटी के पूर्व सदर हाजी मोहम्मद आरिफ हबीबी, पूर्व सेकेट्री मोहम्मद इक़बाल कपासन, पूर्व खजाँची फरीद मोहम्मद, पूर्व नायब सदर मोहम्मद उमर केसावत, पूर्व नायब सेकेट्री फकरुद्दीन कपासन, मोहम्मद इलियास, मुश्ताक, मोहमद शकील, मोहम्मद आबिद, शाहिद छम्मू, यासीन बुलेट आदि ने अपनी जानिब से मोमेंटो दें कर मुबारकबाद दी। नीलगर समाज के बाबू भाई बिहारी, समाज सेवी हाजी मोहम्मद इक़बाल रंगरेज़, मोहमद फिरोज डायर, मोहमद हनीफ अजमेरी, जाकिर भाई शेख, मोहम्मद फरीद शेख, वार्ड पार्षद वसीम शेख, कांग्रेस के नेता साबिर शेख, मूतलिब शेख, मोहम्मद फरीद लोहार, मोहम्मद हुसैन अब्बासी, बरकत हुसैन गोरी, मोहम्मद इदरीस खेरादी, मोहम्मद यूनुस मुल्तानी, बूंदु मुल्तानी, कय्यूम मुल्तानी, मोहम्मद आरिफ मुल्तानी, अहमदनूर भाटी मोहम्मद फरीद, टूलवाला, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद इक़बाल टूलवाला, मोहम्मद यासीन टूलवाला, मोहम्मद फिरोज टाइगर, फिरोज शाह, पेंटर हाजी अब्दुल रशीद पठान गुलामाने दिवाना सरकार मोहम्मद शरीफ पठान एडवोकेट, हाजी मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद उमर, अहमद रशीद रोड़ीवाला, मोहम्मद शरीफ हवेली वाला, मोहम्मद इक़बाल, मोहम्मद आरिफ रोड़ीवाला, मोहम्मद फारुख रोड़ीवाला, मोहम्मद हारून रोड़ी वाला, मलिक अहमद रोड़ी वाला, खुर्शीद अहमद रोड़ी वाला, मतीन रोड़ी वाला, मोहम्मद आसिफ रोड़ी वाला,मोहम्मद अली रोड़ी वाला सहित काफ़ी समाज जन मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर