Explore

Search

August 31, 2025 6:56 pm

पुलिस थाना पारसोली ने चोरी गई ट्रोली बरामद कर चार आरोपियों को किया गिरफ़्तार

बेगूं। पुलिस थाना पारसोली ने खेत से चोरी गई ट्रोली को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही ट्रोली चुराने में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जप्त किया है। जानकारी के अनुसार 14 जून 2025 को सहाड़ा निवासी रामसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी थी कि 27 अप्रैल को उसने अपने खेत पर खाखला भरने के लिए नई ट्रोली खड़ी की थी। शाम करीब छह बजे वह ट्रैक्टर को हकाई के लिए ले गया और ट्रोली खेत पर ही छोड़ दी। अगले दिन सुबह जब वह खेत पहुंचा तो खाखला से भरी ट्रोली गायब मिली। प्रार्थी द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रॉली की तलाश शुरू की। पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक देवीलाल, कांस्टेबल सोनाराम, रतनसिंह, जितेंद्र, मनोज, शीशराम एवं प्रीतम की विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पारसोली पुलिस ने उसी के गांव सहाड़ा निवासी रतनलाल पुत्र उदा रेगर, गोपाल पुत्र छोगा रेगर, भैरूलाल पुत्र तुलसीराम रेगर तथा गजेंद्र सिंह पुत्र भंवरसिंह
को गिरफ्तार किया।  जिसके बाद पुलिस ने चोरी की गई ट्रोली बरामद करने के साथ ही चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जप्त किया। फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर