Explore

Search

August 31, 2025 6:44 am

कुंवारिया स्कूल परिसर में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर में 380 आईडी बनाई

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय में हॉल परिसर पर तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर तहसीलदार सीताराम बोलीवाल के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। सूचना पर ग्रामीण अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर सिविल स्थल पर पहुंचे जहां पर ईमित्र से खाता नकल निकलवाई और बारी-बारी से अपनी फार्मर रजिस्टरी करवाई। इस शिविर में 380 किसानों के फार्मर रजिस्ट्री तैयार की गई और जो काश्तकार शिविर स्थल पर आने में असमर्थ थे तहसीलदार ने पटवारी को उनके घर भेज फार्मर आईडी तैयार की गई। वहीं पटवारी को शिविर स्थल के अलावा मुख्यालय पर भी रहकर फार्मेर आईडी का कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लांभ समय पर मिल सके। तहसीलदार ने कहा कि अगर किसान फार्मर आईडी नही बनाएगा तो उन्हें किसी प्रकार का लाभ नही मिलेगा। इस शिविर में पटवारी स्वीटी शर्मा, घाटी पटवारी अंशुमान, जोधपुरा पटवारी भूरालाल, ईमित्र संचालक गिरीश, प्रियंका मिश्रा, राकेश रेगर, गजेंद्र सालवी, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार कुमावत, नरेगा सचिव शंभू लाल भील, बद्रीलाल कीर आदि कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर