Explore

Search

August 30, 2025 4:14 pm

पीपलखूंट में महिला की मौत के मामले में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्यवाही की मांग 

बस्सी। प्रतापगढ़ जिले में एक समाज की विवाहिता महिला के साथ जबरन ज़्यादती की घटना को लेकर मंसूरी समाज ने मंसूरी समाज के संरक्षक अहमद हुसैन मंसूरी के नेतृत्व में बस्सी तहसीलदार गजराज मीणा को राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर पीपलखूंट निवासी अल्पेश जैन उर्फ़ पप्पी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया के 12 जुलाई को मंसूरी समाज कि महिला के साथ परिवार को गैर मौजूदगी में आरोपी ने ज़्यादती व दुष्कर्म किया। इस घटना से आहात हो कर पीड़ित महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। ईलाज के दौरान पीड़ित महिला की मौत हो गई। उक्त घटना से मंसूरी समाज सहित सम्पूर्ण मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश व्यप्त है। आरोपी कि इस घिनौनी हरकत कि वजह से पीड़ित महिला को जबरन अपनी जान गवानी पड़ी। ज्ञापन में आरोपी अल्पेश जैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही कि मांग कि गई। साथ ही मंसूरी समाज ने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व पचास लाख रुपये कि आर्थिक सहायता देने कि मांग की हैं। इस अवसर पर मंसूरी समाज संरक्षक अहमद हुसैन मंसूरी, बस्सी मंसूरी समाज के अध्यक्ष अमजद अली मंसूरी, अब्दुल सलीम मंसूरी पालका, इसरार अहमद मंसूरी, अब्दुल गफ्फार मंसूरी, अफजल हुसैन मंसूरी, ग्यासुद्दीन मंसूरी, मोहम्मद हुसैन बरकाती, सिराजुद्दीन मंसूरी, बाबुद्दीन मंसूरी, फारुख मोहम्मद मंसूरी सहित आदि मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर