Explore

Search

August 31, 2025 1:35 pm

दीवाना शाह के जन्मोत्सव पर चढ़ाया अलम शरीफ, एक अगस्त से तीन दिवसीय उर्स

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के यौमे पैदाईस (जन्मोत्सव) के मौके पर अलम शरीफ की रस्म मे हजारो लोगो ने की शिरकत।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार सोमवार 25 मोहरर्म को भीलवाडा के छीपा दाऊद सेठ, हाजरा बाई एवं पूर्व दरगाह सदर निसार अहमद छीपा के खानदान के पचास सदस्यो के साथ वक्फ कमेटी सदर अनवर अहमद छीपा ने अलम शरीफ (झण्डा) बाद नमाजे जोहर के आस्ताना ए आलिया में पेश किया। जहाँ हम्द, नात शरीफ, मनकबत, सलातो सलाम व फातिहा ख्वानी के बाद बुलन्द दरवाजा पर छीपा परिवार ने अलम वक्फ कमेटी के सदस्यों को सौंपा। वक्फ कमेटी सदस्य अशफाक तुर्किया, शराफत भाटी, मंसूर ओटवाल, शब्बीर पुंवार, सैयद ऐजाज अली ने अलम बाबा हुजूर के मोमीन मोहल्ला स्थित कुटिया पर पेश किया। कुटिया से अलम शरीफ का जुलूस हुसैनी बैण्ड़ के साथ कलन्दरी मस्जिद, बस स्टेण्ड होता हुवा दरगाह शरीफ पहुंचा।

बुलन्द दरवाजा पर वक्फ कमेटी नायब सदर मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी, मुबारक हुसैन शैख, खंजाची अब्दुल वहीद अंसारी, सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी, हाजी शरीफ मेवाती, हाजी जेनुलहसन, असलम शैख, इकबाल रंगरेज हाजी अब्दुर्रहमान मंसूरी, वाहिद अशरफी, अकरम छीपा, अकरम मंसूरी, अकील शाह, इरफान सिलावट ने जुलूस का इस्तकबाल किया। बाद नमाज असर के आस्ताना ए आलिया के पश्चिम तरफ कोने पर बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ राजस्थान जयपुर के वरिष्ठ सदस्य हाजी युसूफ खाँ एवं बुलन्द दरवाजा पर कमेटी पदाधिकारियों एवं वक्फ कमेटी के सदस्यों ने नारों के साथ अलम पेश किया। इस मौके पर पीरे तरीकत सैयद आदिल अली कादरी शहर काजी जावद, शहर काजी मोहम्मद सईद कपासन, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी, हाजी इस्माईल मंसूरी, चित्तौड़गढ़, कालू भाई कोटा, आजाद हुसैन मंसूरी पूर्व उपसरपंच सावलियां जी, हुसैन छीपा पाली, बबला भाई, बाबुु भाई छीपा रंगवाले, परवेज कुरेशी, हाजी अब्दुल करीम अंसारी उदयपुर, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ पठान, मोहम्मद रफीक भीलवाडा, राजेन्द्र सिंह आरजिया, युसूफ भाई छीपा गंगापुर, रिटायर्ड थानेदार मूंशी खाँ उपरेडा, जाकीर खाँ राशमी एवं एडवोकेट सैयद अशफाक अली, पूर्व पार्षद अशरफ हुसैन, मोहम्मद हारून, पार्षद प्रतिनिधि रफीक भाटी एवं हजारो की तादाद में बाबा हुजूर के शेदाई उपस्थित थे।
सोमवार बाद नमाजे फज़र से ही बाबा हुजूर के यौमे पैदाईश के मौके पर हर शख्स हाथो मे फूल, बुक्का, चादर, ईत्र लिये आस्ताना ए आलिया के मुख्य मज़ार में मुबारक बाद पेश कर उल्टे पांव वापिस बाहर आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कोई खीर तकसीम कर रहा, कोई केक काट कर खुशी मना रहा है, कोई न्याज (प्रसादी) कर रहा है। अहाता ए नूर में महफिले मीलाद व पूरे दिन कव्वाल हज़रात ने बारी-बारी से अपने कलाम पेश किया।
प्रातः 11 बजे से 1ः30 बजे तक दीवाना शाह माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओ द्वारा बाबा हुजूर जन्मोत्सव के मुबारक मौके पर अहमद कबीर मंजिल में हम्द, नात, मनकबत, बाबा हुजूर की जीवनी पेश की। इसमे पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली सोरगर, मंजूर खाँ पठान, शिक्षा विद अब्दुल सलीम खाँ, मोहम्मद हुसैन खाँ, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारेगामा, दिनेश चाष्टा, प्रवीण बारेगामा, पूर्व पार्षद मदन कुमावत, विजय बारेगामा एवं कई अभिभावक मौजूद थे।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार नासिर बेग मिर्जा, डी.वाई.एस.पी. हरजीलाल यादव, सी.आई. रतन सिंह एवं सुुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर