Explore

Search

August 31, 2025 8:43 am

रामधाम में तुलसीदास जयंती को लेकर बनाए प्रभारी, गौशाला में टीन शेड निर्माण के लिए लाखों का सहयोग

भीलवाड़ा। श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से आगामी 31 जुलाई को आने वाली तुलसीदास जयंती को लेकर प्रभारी बनाए गए हैं। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि रामचरितमानस पर 29 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे तक अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी। इसमें मातृशक्ति व पुरुष दोनों भाग लेंगे चौपाइयों पर आधारित प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। तुलसीदास जयंती के उपलक्ष में 30 जुलाई सुबह 11 बजे से 22 घंटे का अखंड रामायण पाठ शुरू होगा जिसमें दो-दो घंटे में श्रद्धालु बदलेंगे। इसके लिए सुभाष नवाल, राकेश सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, ललित हेडा, नवरत्न पारीक, रमेश नवाल, मुकेश सेन, ओमप्रकाश अग्रवाल, ओमप्रकाश लढा, संजीव गुप्ता, कैलाश सोमानी, गोविंद प्रसाद सोडानी को प्रभारी बनाया गया है। ट्रस्ट की अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मानसिंहका ने बताया कि तुलसीदास जयंती पर 31 अगस्त को स्वामी अच्युतानंद के सानिध्य में धर्मसभा में संत तुलसीदास के जीवन चरित्र पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि गौशाला में टीन शेड का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है प्रशांत जागेटिया ने हाल ही में शांतिलाल जागेटिया की पुण्य स्मृति में 1 लाख 25 हजार का सहयोग किया और सुभाष राठी ने 1 लाख 30 हजार रूपये का सहयोग किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर