Explore

Search

September 1, 2025 11:30 am

भाविप नेताजी सुभाष शाखा द्वारा आयोजित 6 दिवसीय बाल संस्कार शिविर संपन्न

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा ने संतोष कॉलोनी पंचमुखी हनुमान मंदिर में वंचित बस्ती के बच्चों के बीच अपना 6 दिवसीय बाल संस्कार शिविर सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को धर्म के प्रति ज्ञान, आस्था, विश्वास और अनुशासन सिखाना था। शिविर का समापन गायत्री हवन के साथ हुआ, जिसमें गायत्री परिवार द्वारा बच्चों को सरल और सौम्य तरीके से हवन करना सिखाया गया। बच्चों में हवन में बैठने का उत्साह देखते ही बन रहा था। नेताजी सुभाष शाखा ने केंद्र व प्रांत द्वारा प्रदत्त बाल संस्कार के सभी विषय, जैसे भगवद गीता, रामायण, महापुरुषों की जीवनी, प्रेरक कहानियाँ व कविताएँ, गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी, भारत देश व स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी, पारंपरिक खेल, और मोबाइल से दूर रहने की नसीहत, आदि सभी विषयों को बच्चों के बीच करवाने का पूर्ण प्रयास किया। वंचित बस्ती की बच्चों व महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए महिला जागरूकता के तहत पिंकी लढा द्वारा 6 दिवसीय मेहंदी बनाना सिखाया गया। शाखा की महिला जागरूकता प्रभारी सुनीता नरवाल ने बताया कि इसमें 47 महिला व बच्चे लाभान्वित रहे। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसी बस्तियों में निरंतर शिविर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रांतीय संपर्क संयोजक रजनीकांत आचार्य, संस्कार संयोजक अरुण बाहेती, बाल संस्कार शिविर संयोजक बालमुकुंद डाड, शाखा से महावीर सोनी, महेंद्र माहेश्वरी, कैलाश सोमानी, शाखा सचिव कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश रावत, महिला सभा गीता प्रभारी मधु लढा, सुनीता नाराणीवाल, अमन सोमानी, गुन माला अग्रवाल, सुनीता शारदा, सुमन माहेश्वरी, सत्यम मुंडा, लीला सोमानी, आदि शाखा के कई सदस्य उपस्थित रहे। समापन पर पिंकी लढा, मधुबाला यादव, मंदिर समिति व गायत्री परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें व पारितोषिक दिए गए और अल्पाहार भी कराया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर