Explore

Search

August 30, 2025 4:08 am

राज्य में बजरी, मार्बल, पत्थर की रॉयल्टी दरें बढ़ने, घर बनाना होगा महंगा मार्बल उद्योग होगा प्रभावित : जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा बजरी पर 15, सैंड स्टोन पर 80 और मार्बल पर 550 रुपए टन रॉयल्टी बढ़ाने से आमजन के ऊपर घर बनाने का भार बढ़ेगा महंगाई से जनता पहले से भी बेहाल है दर बढ़ने से यहां उद्योग भी प्रभावित होगा।

उन्होंने कहा की राज्य की डबल इंजन वाली सरकार ने उत्पादों की रॉयल्टी में बढ़ोतरी की है जिसमे 24 खनिज पदार्थ पर दरें बढ़ी हैं, लेकिन जनता की जरूरत पदार्थ बजरी, पत्थर, मार्बल, सैंडस्टोन के दामों में बढ़ोतरी से अब घर बनाना महंगा हो जाएगा।

आम लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बिल्डरों के प्रोजेक्ट और सरकारी भवनों के निर्माण में भी इसका सीधा असर पड़ेगा ज्यादा लागत लगने से ठेकेदार माल में कमी करेगा जिससे इमारतों की मजबूती प्रभावित होगी। उन्होने कहा की पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता को अब मकान बनवाने के लिए और ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि रेत, रोड़ी और मिट्टी की दरें पहले ही ऊंची चल रही हैं, ऐसे में रॉयल्टी बढ़ाना जनता के ऊपर कुठाराघात है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर