चित्तौड़गढ़। शहर के गांधी नगर स्थित अटल सामुदायिक भवन, सेक्टर-5 पर शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान का भव्य उद्घाटन किया गया। अभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही। यह अभियान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बीच इस अभियान के सफल संचालन हेतु एमओयू साइन किया गया है।
25 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगा अभियान
अभियान के तहत 25 जुलाई से 3 अगस्त तक चित्तौड़गढ़ शहर एवं आस-पास के स्कूलों, कॉलेजों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों एवं सामाजिक संस्थानों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। एक विशेष रूप से सजाई गई मोबाइल वैन के माध्यम से एलईडी शो द्वारा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। यह वैन जन-जागरूकता का माध्यम बनकर समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश देगी।
राजयोग से जागृति का प्रयास
अभियान के दौरान नशे से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही राजयोग ध्यान पद्धति के माध्यम से समाज को सकारात्मक जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में डिप्टी एसपी विनय कुमार चौधरी,एडवोकेट राखी राव,पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सरस्वती,कथावाचक कनक लता एवं पॉलिटिकल साइंस के रिटायर्ड प्रोफेसर भालचंद्र वानखेड़े ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र प्रतापनगर की संचालिका बीके आशा दीदी के आशीर्वचनों एवं बीके अंकिता दीदी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर समस्त बीके परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।

